पौड़ी: श्रीनगर विधानसभा के पैठाणी क्षेत्र में मैक्स दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. पैठाणी थानाक्षेत्र के सिलौली से एक बारात डोबरी गांव गई हुई थी. वापस सिलौली गांव वापस लौटते समय मैक्स अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

जबकि पाबौ पीएचसी में उपचार के दौरान एक अन्य की मौत ही गई है. पैठाणी थानाध्यक्ष विरेंद्र रमोला ने बताया कि सोमवार को थाना क्षेत्र के गांव सिलौली से एक बारात डोबरी गांव गई थी. शाम को वापस लौटते समय बारातियों का एक मैक्स वाहन स्योली मल्ली मोड़ के पास अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. थानाध्यक्ष के मुताबिक वाहन दुर्घटना में 5 बारातियों की मौके पर मौत हो गई. जबकि इलाज के दौरान एक अन्य की भी मौत हो गई.