भुजिया घाट के पास अनियंत्रित होकर एक मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई और खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। दोनों युवक हल्द्वानी के बताए जा रहे हैं। घायल की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसका उपचार सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक युवक हल्द्वानी के रामपुर रोड गली नंबर 8 का रहने वाला है, जिसका नाम मोनू बताया जा रह है, वहीं युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, फिलहाल काठगोदाम थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।