रुड़की। बहबलपुर गांव में शरारती तत्वों ने डा, भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया। जिसे लेकर गांव में जमकर बवाल हुआ। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास किया। डा. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा खंडित की जानकारी जैसे ही अनुसूचित जाति के ग्रामीणों को हुई तो उनमें आक्रोश हो गया। काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी बृजेश तिवारी, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, थाना प्रभारी पीडी भट्ट मौके पर पहुंचे।
पुलिस अधिकारियों ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण कार्रवाई की मांग करते रहे। पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया कि नई प्रतिमा रखी जाएगी। साथ ही शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन ग्रामीण आरोपितों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग पर अड़े है।