नई दिल्ली। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के प्री-वेडिंग फक्शन कुछ ही देर में शुरू होने वाले हैं। आज इस कपल की हेल्दी और चूड़ा सेरेमनी है। वहीं, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का रिसेप्शन वेन्यू बदल गया है। पहले ये कपल अपनी शादी का रिसेप्शन मुंबई के ताज कोलाबा में करने वाले थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि इस कपल ने पैपराजी को देखते हुए अपने बांद्रा स्थित घर वास्तु में ही रिसेप्शन करने का फैसला लिया है। शादी के इनविटेशन बॉलीवुड सेलेब्स और अन्य मेहमानों को भेज दिए गए हैं।
मेहंदी सेरेमनी के दौरान नीतू कपूर काफी इमोशनल दिखीं। इडिया टुडे के मुताबिक ऋषि कपूर को याद कर नीतू फंक्शन के दौरान भावुक हो गईं, और उनकी आंखों में आंसू आ गए। बड़ी मुश्किल से उन्होंने खुद को संभाला। रणबीर की शादी को लेकर ऋषि कपूर के काफी अरमान थे, जो उनके निधन के बाद पूरे हो रहे हैं।