uttarakhand news: भुवन कापड़ी को मिला सीएम धामी को हराने का ईनाम – The Hill News

uttarakhand news: भुवन कापड़ी को मिला सीएम धामी को हराने का ईनाम

कांग्रेस हाईकमान ने विधायक भुवन कापड़ी को उपनेता प्रतिपक्ष बना उनका कद बढ़ाया है। कापड़ी ने सीएम धामी को पराजित किया था, जिससे कांग्रेस को भविष्य के नेता की झलक कापड़ी में दिखी। सीएम को हारने वाले कापड़ी को कांग्रेस हाईकमान ने उपनेता सदन बनाकर तराई ही नहीं, पहाड़ को साधने की कोशिश की है।

विधायक कापड़ी का राजनैतिक सफर वर्ष 2001 से शुरू हुआ था। वह 2004 में एनएसयूआइ के जिला महासचिव भी रहे। 2004-05 में खटीमा डिग्री कालेज के छात्र संघ अध्यक्ष भी रहे। 2006 से 2009 तक एनएसयूआइ के प्रदेश महासचिव का पद संभाला। 2011 से 2013 तक लोकसभा क्षेत्र नैनीताल के अध्यक्ष पर रहे। 2013 से 2017 तक मंडी समिति अध्यक्ष भी उन्हें बनाया गया। 2017 में भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी से मामूली अंतर से विस चुनाव हारे कापड़ी ने इस साल सीएम धामी को 7579 मतों से पराजित किया। कापड़ी मूलत: पिथौरागढ़ के सतगढ़ गांव के निवासी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *