सहकारी बैंकों में भर्ती घोटाले को लेकर आखिर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत के राजनैतिक विरोधी गणेश गोदियाल इसे सीधे सीधे मंत्री धन सिंह रावत से जोड़ रहे हैं। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सचिवालय के बाहर धरना दिया और इस मामले में स्वतंत्र जांच एजेंसी से जाँच कराने की मांग की गणेश गोदियाल के साथ धरना स्थल पर प्रदेश अध्यक्ष करण महारा पूर्व विधायक मनोज रावत और संगठन महामंत्री मथुरादास जोशी और प्रवक्ता गरिमा माहरा दसोनी शामिल रहें इस अवसर पर सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत के इस्तिफे की भी मांग की गई।