हल्द्वानी : पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से उत्तराखंड परिवहन निगम ने दिल्ली रूट पर जाने वाली बसों का किराया बढ़ा दिया है। रविवार से बढ़ी हुई दरें लागू हो गई। पहले दिन टिकट मशीनों में नई दरें फीड करने में लगे समय की वजह से कई बसें लेट हो गई। इससे जहां यात्रियों की फजीहत हुई, वहीं यात्रियों के दूसरे माध्यम से जाने से परिवहन निगम को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
रोडवेज ने दिल्ली रूट पर जाने वाली साधारण से लेकर वाल्वो बसों के किराये में पांच से लेकर 10 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। एक अप्रैल से टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी की वजह से किराया बढ़ाया गया है। हल्द्वानी से दिल्ली जाने वाली साधारण बस के लिए अब 375 की जगह 380 रुपये चुकाने होंगे। दो दिन पहले देहरादून जाने वाली बसों के किराये में भी पांच रुपये से लेकर 10 रुपये की वृद्धि की गई थी।