char dham yatra: दस दिन का टूर पैकेज 27 हजार में, जीएमवीएन में करें आनलाइन बुकिंग

देहरादून : चारधाम यात्रा तीन मई अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू हो जाएगी। जबकि केदारनाथ धाम के कपाट छह मई और बदरीनाथ धामके कपाट आठ मई को खुल जाएंगे। यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। चलिए जानते हैं चारधाम के रजिस्ट्रेशन साथ ही चार धाम यात्रा के लिए कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम का टूर पैकेज कैसे ले सकते हैं,

केदार आपदा के बाद से चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम ने चारधाम यात्रा के लिए टूर पैकेज जारी किया है। दस दिन का टूर पैकेज ऋषिकेश (Rishikesh) से शुरू होगा और यमुनोत्री-गंगोत्री-केदारनाथ-बदरीनाथ होते हुए वापस ऋषिकेश खत्म होगी। मई-जून में यह पैकेज युवाओं के 27400, सीनियर सिटजन के लिए 25550 और बच्चों के लिए 26200 प्रति व्यक्ति चार्ज किया है। इसमें रहना-खाना और आवागमन के लिए 27 सीटर नॉन एसी बस होगी। वहीं छह दिन के टूर पैकेज में ऋषिकेश-केदारनाथ-बदरीनाथ और वापस ऋषिकेश का टूर शामिल है। इसमें भी रहना खाना और सेवन सीटर नॉन एसी 27 सीटर बस होगी।

केदारनाथ के लिए हेली सेवा गुप्तकाशी, फाटा और सेर्सी से है। गुप्तकाशी से आने जाने जाने का किराया जहां 7750 रुपए, फाटा से 4720 और सेर्सी से 4680 रुपए है। इसमें आने और जाने, दोनों तरफ का किराया शामिल है। हालांकि सोमवार से शुरू हुई हेली सेवाओं की बुकिंग पहले पखवाड़े के लिए पूरी हो चुकी है। यानी 6 मई से 20 मई तक हेली सेवाओं की कुल अनुमानित क्षमता के अनुरूप सीटें बुक हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *