uttarakhand news: चार धाम यात्रा के लिए सभी श्रद्धालुओं को करवाना होगा पंजीकरण

गंगोत्री और यमुनोत्री 3 मई को और 6 मई को केदारनाथ के कपाट दर्शन के लिए खुल जाएंगे। वहीं 8 मई को बद्रीनाथ मंदिर दर्शन के लिए देश विदेश के लोगों के लिए खुल जाएंगे. सभी यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा जो टूरिज्म के पोर्टल पर करना होगा साथ ही जिन इस बार एक डिवाइस के जरिये फिजिकल रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा जिससे ये पता चल सके कि किस धाम में किस समय कितने लोग मौजूद हैं, जिसके बाद उनकी सँख्या घटाने बढ़ाने को लेकर स्थानीय प्रशाशन विचार कर सकता है.

केदारनाथ में हेली सेवाओं की कई बार शिकायत दर्ज की जाती है इस पर इस बार 70 प्रतिशत टिकट ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही बुक की जा रही है,30 प्रतिशत टिकट केदारनाथ वैली में बुकिंग के लिए छोड़ी गयी है क्योंकि कई बार वहां पर मौसम बदलने और हेली की अन्य तकनीकी सेवाओं में खराबी के कारण 30 प्रतिशत टिकिट वेली से ही बुक की जाती है. ब्लेक टिकट को लेकर भी ध्यान रखा जा रहा है कि जिस व्यक्ति के नाम पर टिकट बुक हो वही यात्रा कर रहा हो अन्य किसी के यात्रा करने पर उस व्यक्ति पर भी कार्यवाही की जाएगी.
पर्यटन सचिव ने बताया कि इस बार हालांकि यात्रा थोड़ी देरी से शुरू हो रही है इसलिए मॉनसून शुरू होने से पहले यात्रा बड़ी सँख्या में चलेगी,ट्रैवल ट्रेडो द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक शुरू के महीनों में बड़ी सँख्या में यात्री यहां पहुंचने वाले हैं जिससे उनको सुरक्षित यात्रा करवाना एक बड़ी चुनैती होगी.उसके लिए सम्बंधित विभागों को अतिरिक्त सुविधा दी जा रही है.
यात्रा के दौरान आल वैदर रोड निर्माण में कहीं भी बड़ा कार्य न करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यातायात बाधित न हो.यात्रा मार्गों में स्वेदशील जगहों पर अभी से मशीनें तैनात की जा रही हैं.केदारनाथ और बद्रीनाथ मार्ग की बर्फ हो हटाया जा चुका है और आवाजाही शुरू हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *