इटावा जिले में जसवंतनगर कोतवाली क्षेत्र के हरकूपुर गांव के पास सड़क पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है । बता दें , कि हरकूपुर गांव के पास सड़क पर खड़े बाइक सवार भाई-बहन को पीछे से डंपर में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। जबकि उनका पारिवारिक भाई घायल हो गया। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर जानकारी परिजनों को दी। गढ़ी जालिम गांव निवासी रामविलास बघेल गांव में कंपाउंडर है। उनकी बेटी राखी (21) बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा व बेटा हिमांशू (18) कक्षा नौ का छात्रा था। बड़ा बेेटा रिषी इटावा शहर स्थित एक डॉक्टर के पास प्रैक्टिस करता है।