Uttarakhand breaking: ऊधमसिंह नगर में एक युवक की गोलीमारकर हत्या

ऊधम सिंह नगर- उधम सिंह नगर जिले में मंगलवार की सुबह सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है यहां nh-74 पर पंचर बनाने का काम करने वाले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है परिजनों को घटना का पता तब चला जब सुबह युवक की मां मौके पर पहुंची तो खून से लथपथ शव देखकर चीख-पुकार कर रोने लगी। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस टीम बनाकर मामले की जांच में जुट गई है फिलहाल हत्या के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है।प्राप्त समाचार के अनुसार मृतक गदरपुर के गांव मसीत का रहने वाला है मृतक का नाम फरमान उम्र 19 वर्ष जोकि nh-74 में चांद मुस्लिम नाम से होटल के सामने बाइक की पंचर की दुकान में पंचर बनाता था। और अपने छोटे भाई के साथ दुकान पर ही सो जाता था जबकि उसके दो बड़े भाई घर में परिवार के साथ रहते थे मंगलवार की सुबह जब फरमान की मां रफीकान झाड़ू लगाते हुए दुकान पर पहुंचे तो वहां उसने खून से लथपथ बेटे को देखा मां रोने की आवाज के बाद परिवार वाले मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि फरमान चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *