uttarakhand news: बूंद-बूंद को तरस रहा है उत्तराखंड का ये गांव

चम्पावत: विकास खंड बाराकोट के गल्ला गांव में बीते कई दिनों से जल संकट गहरा गया है। ग्रामीण दूर-दराज जाकर पेयजल की आपूर्ति कर रहे है। समस्या का समाधान न होने पर ग्रामीणों ने जल संस्थान के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। गांव के लिए सलना योजना से पानी की आपूर्ति की जाती है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जल संस्थान लाइन की मरम्मत करने में लापरवाही बरत रहा है। कई बार उच्चाधिकारियों से भी इस बारे में शिकायत की गई। लेकिन जन सुविधा की अनदेखी की जा रही है। बताया कि विभाग पानी न आने के बाद भी भारी भरकम बिल थमाता है। ग्रामीण रंजीत सिंह, अमर सिंह, प्रकाश सिंह, राकेश सिंह, पार्वती देवी, जानकी देवी आदि ने बताया कि गांव में मौजूद एक मात्र नौले में सुबह से लेकर शाम तक पानी भरने के लिए भीड़ लगी रहती है। पानी के अभाव में पशुपालकों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं। कामकाजी महिलाओं ने कहा उनका पूरा समय पानी भरने में ही जाया हो रहा है। जिससे घर के अन्य काम प्रभावित हो रहे हैं। जल संस्थान के एई चंद्रशेखर पंत ने बताया कि लाइन में फाल्ट जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *