देहरादून: दून अस्पताल की एसोसिएट प्रोफेसर निधि उनिया के उत्पीड़न और अल्मोड़ा मेडिकल कालेज से संबद्ध करने के मामले में जांच अधिकारी अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर सकती हैं। मामले में स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडेय पर आरोप है कि उन्होंने ड्यूटी पर तैनात महिला डाक्टर को अपने घर पर बीबी की जांच के लिए भेजा। डाक्टर आईएएस के घर गई तो उनकी पत्नी ने उससे अभद्रता की। डाक्टर ने विरोध जताया तो सचिव ने उनका तबादला अल्मोड़ा कक दिया
गुरुवार को शासन ने राजकीय दून मेडिकल कालेज में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर तैनात डा निधि उनियाल को अचानक अल्मोड़ा मेडिकल कालेज से संबद्ध कर दिया था। मामले ने तूल तब पकड़ा जब डा निधि उनियाल ने सचिव स्वास्थ्य की पत्नी पर दुव्र्यवहार का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया। यह भी आरोप लगाया कि उनका तबादला इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने सचिव की पत्नी से माफी नहीं मांगी। यह मामला इंटरनेट मीडिया में बहुत तेजी से उछला।