Uttarpradesh news: योगी मंत्रिमंडल की आज पहली बैठक – The Hill News

Uttarpradesh news: योगी मंत्रिमंडल की आज पहली बैठक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश को नई योगी सरकार शनिवार को कैबिनेट की बैठक कामकाज प्रारंभ कर देंगे। कैबिनेट की बैठक के बाद वह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहले सौ दिन की कार्ययोजना पर भी चर्चा करेंगे। इसके बाद योगी आदित्यनाथ आज राजभवन में प्रोटेम स्पीकर के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लोक भवन में अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक करेंगे। उनके साथ इस बैठक सभी वरिष्ठ मंत्रियों के साथ शासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में विधानसभा चुनाव के पहले प्रसारित किया गया घोषणा पत्र के मुख्य बिंदु को लागू करने को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। इसके बाद क्रमवार लागू करने की प्रक्रिया तय की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *