Uttarakhand breaking: रैंगिग करने वाले मेडिकल कालेज के पांच छात्र निलंबित, भारी जुर्माना भी भरेंगे – The Hill News

Uttarakhand breaking: रैंगिग करने वाले मेडिकल कालेज के पांच छात्र निलंबित, भारी जुर्माना भी भरेंगे

देहरादून।  एसजीआरआर मेडिकल कालेज में रैगिंग के मामले में एंटी रैगिंग कमेटी ने पांच छात्रों पर कार्रवाई करते हुए उन्‍हें निलंबित कर दिया है। साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया। बता दें कि राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी में भी रैगिंग का मामला आया था।

श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज प्रबंधन के अनुसार एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र के साथ द्वितीय और तृतीय वर्ष के पांच छात्रों ने अभद्रता की थी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया कि सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र को धमकाया। उससे ऊंची आवाज में बात की। कालेज प्रशासन ने इस मामले में नजीर पेश की है। मामले को संगीन मानते हुए मेडिकल कालेज की एंटी रैगिंग कमेटी व अनुशासन कमेटी ने आरोपित सीनियर छात्रों पर सख्त कार्रवाई की। पांच छात्रों पर 25 से 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं, एक से तीन माह के लिए उन्हें कालेज से निलंबित कर दिया गया है।

राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी के बाद अब दून के एसजीआरआर मेडिकल कालेज में भी रैगिंग का प्रकरण सामने आया है। एंटी रैगिंग कमेटी ने इस मामले में पांच छात्रों पर कार्रवाई की है। दोषी छात्रों को निलंबित करने के साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया गया है।

यह घटना बीते फरवरी माह की बताई गई है। पीड़ि‍त छात्र ने राष्ट्रीय स्तर पर इस मामले की शिकायत की थी। जिस पर कालेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया। कालेज प्रबंधन ने तत्काल सख्ती दिखाते हुए इस मामले में कार्रवाई की है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *