हल्द्वानी: हीरानगर चौकी इंचार्ज ने शराब पीकर जमकर बखेड़ा किया। इंचार्ज ने कोतवाल के समझाने पर हाथापाई कर दी। वहीं सीओ समेत अन्य अधिकारियों से गालीगलौज कर नौकरी कैसे करते हैं यह सीखाने की धमकी दे डाली। एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया है।
सब इंस्पेक्टर ललित पांडे हीरानगर चौकी इंचार्ज थे। सोमवार को वह ड्यूटी में शराब पीकर पहुंच गए। चौकी में स्टाफ से अभद्रता कर उन्होंने हाइवोल्टेज ड्रामा किया। इसके बाद कोतवाली पहुंचे इंचार्ज का पारा और हाई हो गया। सीओ, कोतवाल व एसएसआई को देख लेने की धमकी दी और गालीगलौज शुरू कर दी। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने उन्हेें समझाने का प्रयास किया लेकिन इंचार्ज मानने को तैयार नहीं हुए।