देहरादून। उत्तराखंड में गठित होने जा रही पांचवीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर कांग्रेसी नेताओं में खींचतान शुरू हो गया है। निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का इस पद पर दावा मजबूत है, लेकिन हार के बाद पार्टी में मचे घमासान के बीच इस पद के लिए भी नए दावेदार सामने आने लगे हैं। इसे प्रीतम सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के गुटों में बढ़ती खींचतान के परिणाम के रूप में देखा जा रहा है। रावत के खास समर्थकों में शुमार धारचूला से नवनिर्वाचित विधायक हरीश धामी ने इस पद पर अपनी दावेदारी ठोक दी है। धामी ने कहा कि जिस तरह भाजपा युवा नेतृत्व को आगे बढ़ा रही है, उसी तरह कांग्रेस को भी नेता प्रतिपक्ष पद के लिए उन्हें मौका देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब बहुत हो गया। कांग्रेस आलाकमान को नए नेतृत्व पर विचार करना होगा। धामी के इन तेवरों के निहितार्थ भी तलाश किए जा रहे हैं।