हल्द्वानी : मंगलपड़ाव स्थित मुख्य बाजार की दुकानों में चोरियों के मामले में पुलिस ने राजस्थान निवासी एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। हवाई यात्रा के शौकीन इस चोर पर देश के अलग-अलग राज्यों में करीब 50 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इन मुकदमों को खंगालने में भी जुटी है। मामले में आदिवासी मूल के दो साथी अभी फरार चल रहे हैं। हल्द्वानी के मंगलपड़ाव स्थित बाजार की कपड़े, हौजरी समेत चार दुकानों में 24 फरवरी की रात चोरी हुई थी। दुकानों से करीब साढ़े तीन लाख रुपये, मोबाइल और आइडी से जुड़े दस्तावेज पार हुए थे। जिसके बाद व्यापारी सन्नी नागपाल ने मुकदमा दर्ज कराया। रविवार को पुलिस बहुद्देश्यीय भवन में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी हरबंस ङ्क्षसह ने बताया कि कोतवाल हरेंद्र चौधरी और मंगलपड़ाव चौकी इंचार्ज कश्मीर ङ्क्षसह के नेतृत्व में घटना के पर्दाफाश को टीम लगाई थी। चौकी इंचार्ज कश्मीर सिंह ने बताया कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद तीनों उस पैसे से शौक पूरे करते थे। ठीकठाक रकम हाथ लगने पर हवाई यात्राएं की जाती थी। खास बात यह है कि चोरी करने के लिए मुख्य शटर का ताला कभी नहीं तोड़ा। अंदर घुसने के लिए छत के रास्ते का इस्तेमाल करते हैं।