देहरादून। पुलिस ने एक व्यक्ति पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक से लोन लेने का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप ने पत्नी के दस्तावेजों का इस्तेमाल कर बैंकों से लोन लेकर धोखाधड़ी की। नानकपुरम कालोनी जनता रोड जनकपुरी, सहारनपुर निवासी प्रियंका चौधरी ने आरोप लगाया कि उनके पति निकेत चौधरी ने उनका आधार कार्ड व पेन कार्ड का इस्तेमाल कर एक फर्म बनाई। आरोपित ने केनरा बैंक की बल्लुपुर शाखा से साढ़े आठ लाख रुपये और एसबीआइ की वसंत विहार शाखा से पौने छह लाख रुपये का लोन ले लिया। महिला ने बताया कि लोन लेने के लिए कभी उनके हस्ताक्षर नहीं कराए गए। इसके अलावा निकेत चौधरी ने उनके नाम पर दो क्रेडिट कार्ड भी जारी करवाए। उस समय वह अपने मायके में थीं। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर रविंदर यादव ने बताया कि राक वैली अपार्टमेंट, माजरा निवासी निकेत चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।