देहरादून। कांग्रेस के चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष और पूर्व सीएम हरीश रावत लालकुआं सीट से 11 हजार मतों से पीछे हैं। हरीश रावत कांग्रेस के बहुमत में आन के बाद सीएम पद के प्रबल दावेदार बताए जा रहे थे। रावत की हार लगभग तय है। हरीश रावत पीछली बार 2017 में दो सीटों हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा से हारे थे। इस बार वही कांग्रेस के चेहरा थे। लालकुआं में भाजपा के डा. मोहन सिंह बिष्ट 31 हजार वोट से आगे हैं, जबकि हरीश रावत को 20 हजार मत मिले हैं। वोट कटुआ मानी जा रही संध्या डालाकोटी को महज 15 सौ वोट मिले हैं।