Women Day Special : निवेश के लिए ये फॉर्मूले अपनाएं महिलाएं, आसान हो जाएगी फाइनेंशियल राह – The Hill News

Women Day Special : निवेश के लिए ये फॉर्मूले अपनाएं महिलाएं, आसान हो जाएगी फाइनेंशियल राह

परिवार में फाइनेंशियल मामलों से जुड़े फैसले पहले अक्‍सर पुरुष ही लेते थे, लेकिन अब धारणा में बदलाव आ रहा है. महिलाएं न सिर्फ वित्‍तीय रूप से ज्‍यादा साक्षर हो रहीं, बल्कि निवेश और बचत  के मामलों में भी बड़ी भूमिका निभा रहीं हैं।

आप भी अपने लिए निवेश और बचत की नई शुरुआत करने के बारे में सोच रहीं हैं तो 8 मार्च को अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस  के अवसर पर इसकी शुरुआत की जा सकती है. TradeSmart के CEO विकास सिंहानिया बताते हैं कि कैसे महिलाओं को अपने निवेश की शुरुआत और उसका प्रबंधन करना चाहिए।

पोर्टफोलियो में लाएं विविधता
महिलाओं को ज्‍यादा रिटर्न पाने के लिए अपने कुल निवेश का 50 फीसदी इक्विटी में लगाना चाहिए जिसमें शेयर और म्‍यूचुअल फंड दोनों शामिल हों। इसके अलावा 20 फीसदी राशि डेट विकल्‍पों और एफडी में निवेश करना चाहिए, जबकि 30 फीसदी पैसा सोने में लगाना चाहिए। अपनी उम्र को 100 में से घटाने पर जो अंक आए उतना हिस्‍सा बाजार में लगाना बेहतर विकल्‍प होगा।

एक शेयर पर 5 फीसदी से ज्‍यादा निवेश नहीं
शेयर बाजार में निवेश करने वाली महिलाओं को एक स्‍टॉक पर 5 फीसदी से ज्‍यादा रकम नहीं लगानी चाहिए। अगर हम 20 साल का लंबा सिनेरियो देखें तो बाजार ने 15 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है। आप म्‍यूचुअल फंड के सिप विकल्‍प के जरिये भी इक्विटी में पैसे लगा सकती हैं।

Gold का हर फॉर्मेट है दमदार
आप फिजिकल Gold खरीदने के अलावा सरकार की ओर से डिजिटल रूप में जारी होने वाले सॉवरेन बॉन्‍ड व अन्‍य योजनाओं में भी निवेश कर सकती हैं। सॉवरेन बॉन्‍ड सस्‍ता होने के साथ इस पर दोहरा रिटर्न भी मिलता है। मेच्‍योरिटी पर सोने की मौजूदा बाजार कीमत के साथ 2.5 फीसदी का ब्‍याज भी मिल जाएगा।

PPF देता है लंबी सुरक्षा
PPF में निवेश करने पर आपको न सिर्फ सालाना तय ब्‍याज मिलेगा, बल्कि इसमें टैक्‍स छूट भी मिल जाती है। PPF में आप हर साल अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। अभी सरकार की ओर से 7.1 फीसदी ब्‍याज दिया जा रहा है। इसकी मेच्‍योरिटी 15 साल में होती है।

KVP से पैसे दोगुने हो जाएंगे
किसान विकास पत्र यानी (KVP) पोस्‍ट ऑफिस की ओर से पेश की जाने वाली आकर्षक निवेश योजना है। इसमें सिप के जरिये भी निवेश किया जा सकता है, जिसकी मेच्‍योरिटी अभी 9.5 साल में पूरी होती है। सरकार अभी KVP पर 6.9 फीसदी ब्‍याज दे रही ह।

NSC पर भी मिल रहा तगड़ा ब्‍याज
सुरक्षित निवेश का विकल्‍प तलाश रही महिलाओं को नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में भी पैसे लगाने चाहिए। सरकार की ओर से अभी इस पर 6.8 फीसदी का ब्‍याज मिल रहा है। इस पर टैक्‍स छूट का लाभ मिलता है। फिलहाल इसमें 5 साल और 10 साल के लिए निवेश किया जा सकता है।

.FD हमेशा से बेहतर विकल्‍प रहा
सुरक्षित निवेश के लिए FD हमेशा से ही पसंदीदा विकल्‍प रहा है। महिलाएं बैंक एफडी या कॉरपोरेट FD में निवेश कर सकती हैं।  कॉरपोरेट FD पर बैंक की तुलना में ज्‍यादा ब्‍याज मिलता है, लेकिन यह थोड़ी जोखिम वाली होती है। पोस्‍ट ऑफिस में भी 1, 2, 3 अथवा 5 साल के लिए FD खुलवाई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *