गोरखपुर। संत कबीरनगर को पिछले 24 घंटे में हुई तीन हत्याओं ने दहला दिया है। एक दिन में हुई वीभत्स हत्याओं से पुलिस पर भी सवाल खडे हो गए हैं। हालांकि पुलिस घटना में संलिप्त आरोपितों को गिरफ्तार करने में काफी हद तक जरूर सफल रही है।
महुली में मासूम की हत्या तो बखिरा में बुजुर्ग की लाठी- डंडे से पीट-पीटकर हत्या वहीं खलीलाबाद कोतवाली में स्थित कुएं में महिला का शव मिलने से समूचे जनपद में हड़कंप की स्थिति है। मतगणना से ठीक पहले हत्याओं का सिलसिला समाज में सौहार्द बिगाड़ सकता है। महुली थाना क्षेत्र के कठिनइया नदी पुल के नीचे से एक सात वर्षीय मासूम का हाथ पैर बंधा हुआ शव बरामद हुआ। शव की पहचान तीन दिन से लापता अरुण कुमार गुप्ता पुत्र श्यामसुंदर गुप्ता के रूप में हुआ। मासूम की गला दबाकर व पानी ने डुबोकर हत्या करने की पुष्टि होने के बाद पुलिस के पेशानी पर बल आ गया।
बखिरा थाना क्षेत्र के परसा झकरिया निवासी साठ वर्षीय रंगीलाल निषाद पुत्र मुन्नू की छह लोगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। खेत चरने की विवाद में हुई इस हत्या से बखिरा थाने में हड़कंप मच गया। सेहरी सिवान में स्थित एक कुएं में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। शव को बाहर निकालने पर पता चला कि शव के साथ ईंट व नमक के पैकेट बांटे गए थे ताकि शव पानी में डूब जाए व जल्दी ही सड़ गल जाए और घटना का पर्दाफाश न हो। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।