एक इंटरव्यू में प्रभास ने बताया कि वह बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली से फिर साथ मिल सकते हैं। प्रभास ने कहा कि राजामौली बाहुबली की फ्रेंचाइजी बंद करने की तैयारी में नहीं हैं। ऐसे में इस फिल्म का अगला पार्ट जल्द आ सकता है। ऐसे में फैंस फिर से प्रभास को बाहुबली में देखने के लिए उत्सुक हो रहे हैं। बाहुबली के दो सुपरहिट पार्टस के बाद इसके तीसरे एपिसोड की कई बार चर्चा हो चुकी है, लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। खबरों के मुताबिक निर्देशक एसएस राजामौली और बाहुबली स्टार प्रभास का तीसरे पार्ट पर काम भी चल रहा है। हालांकि अभी बाहुबली के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि प्रभास इस समय अपनी दूसरी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस समय प्रभास अपनी आने वाली फिल्म राधे श्याम के प्रमोशन में व्यस्त हैं। प्रभास की ये फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में प्रभास के अलावा पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं। इस फिल्म के निर्देशक राधा कृष्ण कुमार हैं। फिल्म को 1970 के हिसाब से सेट किया गया है। इसका ट्रेलर भी काफी ग्रैंड है। प्रभास की ये फिल्म भी बड़े बजट की है। एक इंटरव्यू के दौरान राधे श्याम के निर्देशक राधा कृष्ण कुमार ने प्रभास की तारीफ जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा हमें प्रभास जैसे एक्टर को फिल्म में लेकर खुशी होती है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि उनकी पॉपुलरिटी और फैंस को देखते हुए दर्शकों को एक अच्छी कहानी से रुबरु कराएं।