भाजपा के किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने माना भितरघात, आरोप लगाने वाले आठवें भाजपा प्रत्याशी हैं राजेश – The Hill News

भाजपा के किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने माना भितरघात, आरोप लगाने वाले आठवें भाजपा प्रत्याशी हैं राजेश

किच्छा। केंद्रीय हाईकमान के सख्त लहजे के बाद उत्तराखंड बीजेपी में भितरघात को लेकर बयानबाजी से अब नेता बचने लगे हैं। पार्टी ने सख्त लहजे में कहा है कि जिसको भी अपनी बात कहनी है वह केवल पार्टी फोरम में ही कहें। ऐसे में आप पार्टी के नेता काफी संयमित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। पिछले दिनों सात भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता, सविता कपूर, हरभजन चीमा, कैलाश गैहतोड़ी सहित कई अन्य भितरघात के आरोप लगाए थे।

अब किच्छा विधानसभा सीट से विधायक राजेश शुक्ला ने भी भितरघात की बात को माना है, लेकिन उन्होंने साफ किया कि वह पार्टी के अधिकृत पूर्व में ही अपनी बात रखेंगे। उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया है कि पार्टी में भितरघात हुई है और कई जगहों पर इस तरह के मामले देखने को मिले हैं, लेकिन जो भी बात कहनी है वह प्रदेश संगठन के फोरम पर ही कहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *