कीव। रूस की सेना यूक्रेन पर हमलों की रफ्तार तेज करते हुए जल्द ही कीव पर कब्जा कर सकती है। रूसी सैनिकों को यूक्रेन की सेना जबरदस्त पलटवार दे रही हैं, लेकिन रूसी वायुसेना के लगातार हमलों और मिसाइल अटैक से यूक्रेनी सेना को पीछे हटना पड़ रहा है। यूक्रेन सेना ने रूस की पैदल सेना को रोक कर रखा है, कई रूसी सैनिक सरेंडर कर चुके हैं।
पिछले तीन दिनों में रूसी सेना ने यूक्रेन पर चार तरफ से हमला कर उसकी सेना को पीछे हटने पर मजबूर किया है। हालांकि, राजधानी कीव अभी तक रूसी सेना के कब्जे से दूर रही थी। अब खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने चिंता जताई है कि कीव पर रूसी सेना के कब्जे का खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि आज की रात हमारे लिए सबसे कठिन होने वाली है, लेकिन हमें खड़े रहना होगा। बताया गया है कि जेलेंस्की को अमेरिका की तरफ से यूक्रेन छोड़ने का प्रस्ताव मिला था। लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।