कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वेलोडिमीर जेलेंस्की ने किसी भी हालत में देश छोड़ने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह लड़ते हुए प्राण गंवा देंगे लेकिन घुटने नहीं टेकेंगे। उन्होंने अमेरिका का देश से बाहर निकालने का आफर ठुकरा दिया। अमेरिका ने रूसी हमले के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वेलोडिमीर जेलेंस्की को देश से निकालने का प्रस्ताव दिया था। हालांकि, जेलेंस्की ने इसके लिए मना कर दिया है। उन्होंने कहा है कि, उन्हें लड़ने के लिए हथियार चाहिए, गाड़ी नहीं।
जेलेंस्की ने यूक्रेन की हिफाजत के लिए अमेरिका के आए उस ऑफर को भी ठुकरा दिया है। हालांकि वह मानते हैं कि यूक्रेन सेना ज्यादा देर तक रूस को रोक कर नहीं रख पाएगी।
जेलेंस्की का सामने आया वीडियो
अमेरिका की ओर से इस प्रस्ताव के बीच जेलेंस्की ने एक वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने संदेश दिया है, कि वह यूक्रेन की आजादी के लिए अंत तक लड़ेंगे। वीडियो में वह कहते हैं कि, हम सब यहां हैं। हमारी सेना यहां है। सभी नागरिक यहां हैं। हम सब यहां अपनी आजादी, अपने देश की रक्षा कर रहे हैं, और इसी तरह करते रहेंगे।