जाहू। जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के कड़ोहता क्षेत्र के शहीद सिपाही अंकुश ठाकुर को सेना मेडल दिया जाएगा। शहीद के स्वजन को चार मार्च, 2022 को पठानकोट स्थित ममून कैंट में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। सेना की तरफ से स्वजन को निमंत्रण पत्र दिया है। बलिदानी अंकुश ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनोह में वीरवार को क्षेत्र के लोगों ने एकत्रित होकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। 2020 में गलवन घाटी में चीनी सेना के साथ हुई मुठभेड़ में अंकुश ठाकुर बलिदान (शहीद) हो गए थे। उनकी वीरता तथा अदम्य साहस को देखते हुए अब उन्हें सेना मेडल से नवाजा जाएगा।