देहरादून: मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत को भाजपा ने साइडलाइन कर रखा है। त्रिवेंद्र विधानसभा चुनाव भी नहीं लड़े, अब उनके समर्थक उनकी राजनीतिक भविष्य को लेकर चिंतित हैं। पार्टी के नए दिशानिर्देशों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी आदेश देगी, वह उसका अनुपालन करेंगे। पार्टी यदि लोकसभा का चुनाव लड़ने को कहेगी तो वह किसी भी सीट से चुनाव लड़ने को तैयार हैं। गुरुवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जहां उनका आवास है, वह क्षेत्र टिहरी लोकसभा क्षेत्र में आता है। उनका डोईवाला विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है। उनका पैतृक आवास पौड़ी लोकसभा सीट में है। इस कारण उन्हें किसी भी सीट से चुनाव लड़ने में कोई दिक्कत नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में फिर से भाजपा की सरकार आ रही है।