रोहतांग में दो फीट ताजा हिमपात, अटल टनल बंद – The Hill News

रोहतांग में दो फीट ताजा हिमपात, अटल टनल बंद

मनाली। हिमाचल प्रदे के रोहतांग दर्रे सहित बारालाचा में दो फीट हिमपात हुआ है। बुधवार सुबह से सभी उंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात  से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मनाली केलंग मार्ग सहित तांदी संसारी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। हिमपात के चलते अटल टनल के दोनों छोरों पर डेढ़ फीट बर्फ के ढेर जमा हो गए हैं। अटल टनल और सोलंग नाला पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है।

दो दिनों से हो रहे हिमपात के चलते केलंग में एक फीट सिस्सू और गोंदला व अटल टनल रोहतांग में एक फीट, सोलंगनाला में छः इंच से अधिक हिमपात हुआ है। लाहुल स्पीति में बर्फ के फाहे गिरने का दौर जारी है जबकि पर्यटन नगरी मनाली भी बर्फ के फाहों से सराबोर हुई है। मनाली के पर्यटन स्थल सोलंगनाला सहित अंजनी महादेव, कोठी, गुलाबा, हामटा में भी बर्फ के फाहे गिर रहे हैं।

एसडीएम मनाली डा. सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि आज  अटल टनल रोहतांग पर्यटकों के लिए बन्द रही। पर्यटकों को नेहरूकुंड तक ही जाने की अनुमति रही। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि उंचाई वाले क्षेत्रों में हिमापत हो रहा है। जिसे देखते हुए पर्यटक उंचाई वाले क्षेत्रों में न जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *