फिरोती के मामले में उत्तराखंड पुलिस ने पावंटा साहिब में मारे छापे – The Hill News

फिरोती के मामले में उत्तराखंड पुलिस ने पावंटा साहिब में मारे छापे

पांवटा साहिब। पांवटा साहिब के सूर्या कालोनी में उत्तराखंड पुलिस की टीम ने एक फिरौती के मामले में कई घरों में छापेमारी की। छापामारी के दौरान पुलिस टीम ने हरियाणा के 28 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड राज्य के रूड़की पुलिस के पास एक फिरौती का मामला सामने आया। जिसमें पुलिस की सीआईए टीम जांच कर रही है। फिरौती कर्ता बार बार अपने ठिकाने बदल रहा था। जांच के दौरान रूड़की पुलिस की सीआईए टीम ने आरोपी की मोबाइल लोकेशन निकाली।

जिसमें पांवटा साहिब की लोकेशन सामने आई। बुधवार को सीआईए टीम पांवटा साहिब पहुंची तथा स्थानीय पुलिस को इस मामले से अवगत करवाया। आरोपी की मोबाइल लोकेशन पांवटा साहिब की आ रही थी स्थानीय पुलिस व यूपी की सीआईए टीम ने सूर्या कालोनी में करीब 10 घरों में छापेमारी की। छापामारी के दौरान एक घर में किराए के कमरें में रह रहे आरोपी 28 वर्षीय सोनू उर्फ जसप्रीत पुत्र लक्की निवासी जगधारी, जिला यमुनानगर हरियाणा को गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई। उधर पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर सिंह ने बताया की उत्तराखंड पुलिस की सीआईए टीम ने एक फिरौती के मामले में स्थानीय पुलिस की मदद से पांवटा साहिब में छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को उत्तराखंड पुलिस साथ ले गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *