सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को रायबरेली के ऊंचाहार में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘भाजपा एक कन्फ्यूज पार्टी है.’ अखिलेश ने कहा, “नेताजी साथ हैं तो उन्हें तकलीफ है नेताजी दूर है तो उन्हें तकलीफ है. बीजेपी को मुझे धन्यवाद कहना चाहिए कि मैं उनके परिवारों के बारे में कुछ नहीं बोल रहा हूं. मैंने एक शब्द भी उनपर नहीं बोला है, क्योंकि ये चुनाव बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों के लिए है.