देहरादून : उत्तराखं़ में मौसम फिर बदलने के आसार हैं। विशेषकर अगले 36 से 48 घंटे के दौरान पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने की वजह से बारिश व हिमपात की संभावना बन रही है। मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो अगले दो दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि होने या आकाशीय बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया है। मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।