आजमगढ़। ठेके की शराब पीने से मरने वालों की संख्या छह होने से इलाके में दहशत है। 39 लोगों का अब भी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहरीली शराब का इलाके में कहर बरपने से चहुंओर कोहराम मचा हुआ है। पुलिस शराब ठेके के लाइसेंसधारी रंगेश यादव को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ में जुटी हुई है।
वहीं सोमवार को आधी रात में अपर पुलिस महानिदेश राजकुमार अहरौला थाने पहुंच अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। इसके बाद शराब के उस ठेके पर गए, जहां से शराब खरीद कर लोगों ने पी थी। ग्रामीणों से बातचीत कर सच्चाई जानने की कोशिश की, फिर वाराणसी लौट हुए। मान उनके साथ डीएम अमृत त्रिपाठी, एसपी अनुराग आर्य भी मौजूद रहे।