लश्कर को खुफिया जानकारी देने वाले आईपीएस नेगी का निलंबन – The Hill News

लश्कर को खुफिया जानकारी देने वाले आईपीएस नेगी का निलंबन

देहरादून। आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा को गोपनीय दस्तावेज सौंपने के आरोप में गिरफ्तार हिमाचल काडर के आईपीएस अफसर पी अरविंद दिग्विजय नेगी का निलंबन हो गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इसकी सूचना प्रदेश सरकार को दे दी है। एनआईए ने प्रदेश सरकार को जानकारी दी कि नेगी को बीते शुक्रवार शाम 5:40 बजे गिरफ्तार किया था। रविवार को नेगी को गिरफ्तारी किए 48 घंटे हो गए। इससे नेगी का डीम्ड सस्पेंशन हो गया। हालांकि, राज्य गृह विभाग रविवार को अवकाश के चलते सोमवार को इसके आधिकारिक लिखित आदेश जारी करेगा।

गौर हो कि एनआईए ने पिछले साल 6 नवंबर 2021 को नेगी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था। इस बीच नेगी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस हिमाचल प्रदेश भेज दिया था। इस दौरान नेगी को एसडीआरएफ जुन्गा में कमांडेंट लगाया था। सोमवार को इस पद पर किसी दूसरे अफसर की तैनाती की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *