कई फीट बर्फवारी के बीच बाबा केदार की साधना में रत हैं तीन साधु – The Hill News

कई फीट बर्फवारी के बीच बाबा केदार की साधना में रत हैं तीन साधु

 

रुद्रप्रयाग: केदारपुरी में चार से पांच फीट बर्फ के बीच माइनस दस डिग्री तापमान में तीन साधु बाबा केदार की साधना में रत हैं। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि ये साधु वर्ष 2013 तक केदारपुरी के पास गरुड़चट्टी में रहते थे। लेकिन, इसी वर्ष आई आपदा में पुराने यात्रा मार्ग के ध्वस्त हो जाने से गरुड़चट्टी अलग-थलग पड़ गई। इसके बाद ये साधु केदारनाथ में ही रहने लगे। उधर, केदारपुरी में बर्फबारी का जायजा लेने के लिए प्रशासन ने टीम रवाना कर दी है। स्वामी ललित महाराज अपने दो साथियों के साथ वर्षभर केदारपुरी में रहते हैं। कभी-कभार ही वे गौरीकुंड आते हैं। इन दिनों भी वे बाबा केदार की साधना में लीन हैं। जबकि, केदारपुरी में लगभग पांच फीट बर्फ जमी हुई है और शून्य से दस डिग्री नीचे तापमान चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *