कुत्तों के डंडों से पीटकर मारने वाले पार्षद समेत दो पर मुकदमा – The Hill News

कुत्तों के डंडों से पीटकर मारने वाले पार्षद समेत दो पर मुकदमा

देहरादून: चंद्रबनी में कुत्ते की डंडों से पीटकर हत्या करने के आरोप में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने पार्षद सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पटेलनगर कोतवाली निरीक्षक रविंद्र यादव ने बताया कि चंद्रबनी स्थित शिव मंदिर कालोनी में एक कुत्ता आमजन को काट रहा था। ऐसे में कुछ व्यक्तियों ने डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी। श्वान की हत्या की सूचना पर कई पशु प्रेमी संगठन एकत्र हो गए और आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। मंगलवार को भाजपा किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी विनय भट्ट की तहरीर पर पार्षद सुखबीर बुटोला समेत उनके एक मित्र के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि श्वान की हत्या की सूचना पाकर जब वह मौके पर पहुंचे तो पार्षद ने अपने मित्र के कहने पर कुछ युवकों को शराब पिलाई और जिसके बाद श्वान की हत्या की गई। विनय ने बताया कि वहां कुछ व्यक्तियों ने उनको भी पीटा है। इस घटना का उनके पास वीडियो भी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *