टिहरी। जनपद के नरेंद्र नगर ब्लाक की धामन्द पट्टी के पसर गांव में आदमखोर गुलदार को वन विभाग के शिकारी दल ने मार गिराया है। गुलदार ने बीते रोज यहां एक ग्रामीण को निवाला बना दिया था। गुलदार के ढेर होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि टिहर जिले के नरेंद्र नगर ब्लॉक के धामन्द पट्टी में पिछले कुछ समय से आदमखोर गुलदार सक्रिय था।
यह गुलदार अब तक क्षेत्र में दो व्यक्तियों की जान ले चुका है। जबकि आसपास क्षेत्र में एक बालिका सहित दो को घायल कर चुका है। सोमवार को पसर गांव निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ भगत (60 वर्ष) पुत्र जीबा सिंह पर गुलदार ने सुबह उनके घर के आंगन में ही हमला कर दिया था। गुलदार राजेंद्र सिंह को घसीट कर तीन किलोमीटर दूर जंगल में ले गया। जहां राजेंद्र सिंह का शव बरामद किया गया।
जिसके बाद जिलाधिकारी टिहरी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने निर्देश पर वन विभाग की ओर पांच सदस्य शिकारियों की टीम भेजी गई थी।मंगलवार को शिकारी दल ने पसर गांव से नीचे जंगल में आदमखोर गुलदार को मार गिराया।