पिता निकला उसका अंजान फैन, एडल्ट वीडियो बना पैसे कमाती थी मॉडल – The Hill News

पिता निकला उसका अंजान फैन, एडल्ट वीडियो बना पैसे कमाती थी मॉडल

डेली स्टार वेबसाइट के अनुसार एडल्ट सब्सक्रिप्शन साइट ओन्लीफैंस पर कार्ला  नाम की महिला का अकाउंट है। वो अपने एडल्ट कंटेंट को बनाकर साइट पर बेचती है और पैसों के लिए अपने फैंस के साथ पर्सनल सेशन भी करती है जिसमें वो लाइव उपलब्ध होती है। महिला ने हाल ही में एक टिकटॉक वीडियो शेयर किया और बताया कि कुछ वक्त पहले उसे अपने एक अंजान फैन की असलियत के बारे में पता चला जिसे जानकर उसके होश उड़ गए। कार्ला ने कहा कि एक दिन उसे उसके एक फैन ने संपर्क किया और उसे 11 हजार से ज्यादा रुपये देकर उसके लिए अश्लील परफॉर्मेंस करने के लिए अनुरोध किया। कार्ला शख्स की आवाज तो नहीं पहचान पाई मगर उसे पीछे अपनी मां की आवाज सुनाई दे गई जो किसी और से फोन पर बात कर रही थी। वो सुनकर कार्ला के होश उड़ गए और वो तुरंत समझ गई कि अंजान फैन और कोई नहीं उसका अपना पिता है।
कार्ला ने वीडियो में बताया कि उसके पास एक अंजान फैन एनरीक के नाम से अजीबोगरीब चीजें करने के लिए संपर्क करता था और पैसे भी भेजता था मगर एक बार बिल्कुल उसी तरह की रिक्वेस्ट और बातें मार्कोस नाम के अकाउंट से हुईं। जब कार्ला ने मां की आवाज सुनी तो वो समझ गई कि उसके पिता का दो अकाउंट है और वो करीब 1 साल से अपनी ही बेटी के न्यूज फोटोज और वीडियोज देख रहा है और उसे अश्लील चीजें करने के लिए पैसे दे रहा है। कार्ला ने जब उससे पूछा तो शख्स ने सिरे से खारिज कर दिया। इस बात पर लोगों ने अपना रिएक्शन देते हुए उसके पिता की काफी आलोचना की और कार्ला का सपोर्ट किया। लोगों ने कहा कि कार्ला को पिता से सारे रिश्ते तोड़ लेने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *