देहरादून। विधानसभा चुनावों में दूसरे राज्यों से बड़े पैमाने पर शराब की खेप उत्तराखंड पहुंच रही है। अवैध शराब की तस्करी कर चुनावों में वोटरों को लुभावने के लिए उसका इस्तेमाल किया जाता है। पुलिस की ओर से की गई जांच में अब तक 819 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक करोड़ 38 लाख की शराब और 158 नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उनसे चार करोड़ का नशा बरामद किया है।
इसके साथ ही मैदानी जिलों में अवैध हथियारों सप्लाई करने व हथियार लेकर घूमने वालों पर भी पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। अब तक 195 आरोपितों से 213 हथियार और 118 कारतूस बरामद किए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने 184 मुकदमे दर्ज किए हैं। नकदी लेकर चल रहे आरोपितों से पुलिस ने अब तक दो करोड़ की नकदी बरामद की है। इसके अलावा करीब पांच लाख रुपये की कनेडियन करेंसी, 25 हजार यूएस डालर और एक लाख रुपये आस्ट्रेलियन डालर बरामद किए गए हैं।