देहरादून। मौसम बिगड़ने से सीएम पुष्कर सिंह धामी का हेलीकाप्टर गुरुवार को उड़ान नहीं भर सका। चुनाव प्रचार के लिए सीएम को अपनी विधानसभा खटीमा जाना था, लेकिन हेलीकाप्टर नहीं उड़ने से उनको सड़क मार्ग से रवाना होना पड़ा।
आपको बता दें मुख्यमंत्री के आज खटीमा में कई कार्यक्रम है साथ ही मुख्यमंत्री लगातार पूरे प्रदेश भर में भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं ऐसे में अपनी विधानसभा में भी मुख्यमंत्री को प्रचार के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रमों में से समय निकालना पड़ रहा है।