हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर में बसपा के मुस्लिम प्रत्याशी उतारने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। भाजपा के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद के सामने कांग्रेस से पूर्व सीएम हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत हैं। बसपा ने यहां पहले दिनेश शर्मा को उतारा था, लेकिन आखिरी समय में प्रत्याशी बदल कर युनुस अंसारी को टिकट दे दिया। इससे कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लग गई है। हरीश रावत ने बसपा के प्रत्याशी उतारे जाने पर चिंता जताते हुए कहा है कि , ‘हमारे विषय में एक पार्टी सुपारी किलर का काम कर रही है। पिछली बार भी कांग्रेस को ध्यान में रखकर उम्मीदवार उतारा था। इस बार भी उम्मीदवार इसलिए बदला जिससे भाजपा प्रत्याशी का जीतना आसान हो। बसपा सोचे की बीजेपी को हराना लक्ष्य है या कांग्रेस। ‘