देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तराखंड के लिए वर्चुअल रैलियां तय हो गई हैं। रैलियों और जनसभाओं पर चुनाव आयोग की रोक के चलते प्रधानमंत्री मोदी की जनसभाएं उत्तराखंड में संभव नहीं हो पाई। इसके चलते भाजपा ने पीएम मोदी की वर्चुअल जनसभाओं का आयोजन करने के लिए समय मांगा था। पीएमओ ने पीएम की जनसभाओं के लिए समय दे दिया है। चार फरवरी से प्रधानमंत्री की वर्चुअल जनसभाएं शुरू होंगी।
प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के लिए पांच वर्चुअल जनसभाओं के लिए सहमति दी है। चार फरवरी को अल्मोड़ा में जनसभा को पीएम आनलाइन संबोधित करेंगे। इसके लिए अल्मोड़ा जिले में कई जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगाकर भीड़ जुटाई जाएगी। एक स्थान पर एक हजार से अधिक की भीड़ नहीं जुटाई जा सकती, इसके लिए पूरे क्षेत्र में कम से कम बीस जगह लाइव प्रसारण की व्यवस्था रहेगी। 6 फरवरी को पीएम पिथौरागढ़ जिले में आनलाइन संबोधन करेंगे। 8 फरवरी को टिहरी जिले, 10 फरवरी को हरिद्वार जिले और 12 फरवरी को नैनीताल जिले में पीएम वर्चुअल रैली करेंगे। उत्तराखंड भाजपा ने प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है साथ ही सभी जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली के लिए क्षेत्रीय जनता को एकत्रित करने का जिम्मा सौंपा गया है ।