देहरादून। लाल कुआं से कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी संध्या डालाकोटी बेहद भावुक हो गई। उनका बस एक ही सवाल था कि अगर हरीश रावत को अगर प्रत्याशी बनाना ही था तो उन्हें टिकट क्यों दिया गया। गुरुवार को संध्या डालाकोटी का अपने समर्थकों के बीच भावुक होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ही आपको बता दें हरीश रावत लाल कुआं पहुंचे तो पहले उन्होंने हरीश चंद्र दुर्गापाल और हरेंद्र वोहरा को साधा जिसके बाद वह संध्या डालाकोटी के घर भी गए बालाजी वहां पर संध्या डालाकोटी हरीश रावत को देखकर एक बार मान भी गई थी लेकिन उनके समर्थकों ने उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही जिसके बाद हरीश रावत वापस आ गए माना जा रहा है आज फिर हरीश रावत संध्या डालाकोटी को मनाने जा सकते हैं।