देहरादून। डोईवाला विधानसभा सीट से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रबल दावेदार मानी जा रही भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत का पत्ता कटवा कर अपने करीबी बृज भूषण गैरोला को प्रत्याशी बना दिया है। डोईवाला सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत के चुनाव में नहीं उतरने के फैसले के बाद यहां भाजपा ने दीप्ति रावत को उतारने का निर्णय लिया था। चूंकि त्रिवेंद्र सीटिंग विधायक थे तो उनकी सहमति भी पार्टी ने ली, जिसके बाद यह तय हुआ कि किसी बाहरी को टिकट नहीं दिया जाए। इसी के चलते त्रिवेंद्र ने अपनी करीबी बृज भूषण गैरोला का नाम आगे बढ़ाया। गैरोला आरएसएस पृष्ठभूमि के हैं और लंबे समय से भाजपा में सक्रिय हैं। गैरोला को त्रिवेंद्र का साथ मिलने के बाद नामांकन के आखिरी दिन उनका नाम फाइनल हो पाया।