देहरादून। कांग्रेस की 11 लोगों की दूसरी प्रत्याशी सूची पर मचे बवाल के बाद आलाकमान ने सिंबल आवंटन पर रोक लगा दी है। इससे पूर्व सीएम हरीश रावत के नामांकन दाखिल करने पर रोक लग गई है। कांग्रेस के टिकटों से रामनगर, लालकुआं, कालाडूंगी, ऋषिकेश, कैंट और डोईवाला में बगावत के सुर तेज हो गए थे। इसके बाद कांग्रेस आलाकमान के पास मामला पहुंचा तो उन्होंने टिकटों पर पुनर्विचार करने का निर्णय लिया।
कांग्रेस सूत्रों की मानें तो पार्टी कुछ उम्मीदवारों पर पुनर्विचार कर विधानसभा सीटों में कुछ बदलवा कर सकती है। हाईकमान ने पांच सीटों पर दोबारा से नाम मांगे हैं। सूत्रों ने इसकी पुष्टि। उन्होंने बताया कि गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में सिंबल लेकर भेजे गए प्रदेश पदाधिकारियों को शाम इसके निर्देश दे दिए गए। इन सीटों में कुछ पर नए सिरे से प्रत्याशी तय किए जाएंगे।
इनका है विरोध
सीट उम्मीदवार
डोईवाला – मोहित उनियाल शर्मा
कैंट- सूर्यकांत धस्माना
ऋषिकेश- जयेंद्र रमोला
रामनगर – हरीश रावत
लालकुआं – संध्या डालाकोटी
कालाढूंगी – डॉ. महेंद्र पाल