आर्मी स्कूल में शिक्षक बनने का सपना तो सभी वरीयता प्राप्त युवाओ ने देखा होगा तो उन सभी युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी की ओर से देश के अलग-अलग आर्मी स्कूलों में TGT, PGT और PRT टीचर की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जिसके अनुसार कुल 8700 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस तरह आठ हजार से ज्यादा युवाओं के पास आर्मी स्कूल में शिक्षक बनने का शानदार मौका है। सबसे पहले तो ये जान लें कि आवेदन प्रक्रिया 07 जनवरी 2022 से शुरू हो गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 28 जनवरी 2022 तक का समय दिया गया है। एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख 10 फरवरी 2022 है। 19 और 20 फरवरी को ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। 28 फरवरी को पात्रता परीक्षा की घोषणा की जाएगी। बता दें कि आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी देश भर में 137 आर्मी पब्लिक स्कूलों (APS) में प्राइमरी शिक्षक (PRT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) की भर्ती के लिए OST आयोजित करता है। इन स्कूलों में करीब 8700 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। भर्ती परीक्षा प्रयागराज, कानपुर, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ, बरेली, नोएडा, दिल्ली, झांसी, देहरादून, जयपुर, जबलपुर और भोपाल में आयोजित की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://awesindia.com/ पर विजिट कर सकते है। जिसमे आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।