बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के एक्टर सिद्धार्थ ने साइना नेहवाल पर बेहूदा कमेंट कर विवादों में घिर गए हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है। साइना नेहवाल ने देश को कई मेडल दिलाये है, साइना नेहवाल ने 2012 ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता, 2015 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में रजत और 2017 में कांस्य पदक विजेता रह चुकी हैं। असल मे साइना नेहवाल ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक पर ट्वीट करते हुए लिखा था- कोई भी राष्ट्र अपने आप को सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता यदि उसके अपने प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया जाता है। मैं सबसे कड़े शब्दों में, अराजकतावादियों द्वारा पीएम मोदी पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती हूं। इसपर एक्टर सिद्धार्थ ने ट्वीट किया की- दुनिया की ……चैंपियन … भगवान का शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं। सिद्धार्थ के इस पोस्ट सोशल मीडिया पर लोग सिद्धार्थ की काफी आलोचना कर रहे है, उनको फ्लॉप एक्टर भी कह रहे है। शायद सिद्धार्थ ये भूल गए है साइना ने कई बार भारत को गर्व कने का मौका दिया है।