प्लाट बेचने के नाम पर कर्नल से ठगे 15 लाख – The Hill News

प्लाट बेचने के नाम पर कर्नल से ठगे 15 लाख

देहरादून। प्लाट दिलाने के नाम पर दो महिलाओं समेत तीन आरोपितों ने सेवानिवृत्त कर्नल से 15 लाख रुपये ठग लिए। शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सुमिता खत्री पत्नी कर्नल (सेनि.) रमेश खत्री निवासी द्वारिका राजपथ नगर दिल्ली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने कांता देवी व उनके पुत्र अजय कुमार से देहरादून के चंदन नगर में एक प्लाट खरीदा था। आरोपितों ने सुमिता को विश्वास में लेकर आठ जून 2019 को 15 लाख रुपये ले लिए। उन्होंने 21 दिसंबर 2019 तक रजिस्ट्री करवाने को कहा था। प्लाट की जब पैमाइश की गई तो उसका क्षेत्रफल कम पाया गया। पीड़ि‍त ने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने कहा कि जितनी भूमि है, उतनी ही लेनी पड़ेगी। इस पर उन्होंने सात दिसंबर को अधिवक्ता के माध्यम से आरोपितों को रुपये लौटाने के लिए नोटिस भेजा। नोटिस के जवाब में आरोपितों ने कहा कि अभी उनके पास रुपये नहीं हैं। ऐसे में रुपये लौटाने के लिए उन्हें थोड़ा समय दिया जाए। 28 दिसंबर 2019 को आरोपितों ने पीड़ि‍त पक्ष को गारंटी के तौर पर 15 लाख रुपये का चेक देकर 31 दिसंबर 2020 तक रजिस्ट्री करने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि इस तिथि तक रजिस्ट्री नहीं होने पर वह चेक को बैंक में लगाकर अपनी धनराशि प्राप्त कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *