इंसानियत की मिसाल बना ये वीडियो जिसमे एक जंगली बिल्ली एक रस्सी से बंधी हुई है और एक महिला उसकी रस्सी खोलने की कोशिश करती है। बिल्ली उसे कोई नुकसान न पहुंचाए, इसके लिए वह गजब का जुगाड़ लगाती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला के हाथ में एक सेफ़्टी शील्ड की तरह दिख रही चीज है, जिसकी मदद से वह बिल्ली के पैर में बंधी रस्सी को खोलती है। पहले तो उसे भी डर लगता है कि बिल्ली कहीं उसे काट न ले, लेकिन फिर भी वह डरते-डरते शील्ड के सहारे बिल्ली के पास जाती है और उसके पैर में बंधी रस्सी को खोल देती है। इसके बाद वह महिला वहां से चली जाती है। ऐसे वीडियोज बहुत कम ही देखने को मिलते हैं। एक ऐसा ही वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख कर आप हैरान भी होंगे और फिर बाद में खुश भी।