Bollywood: बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया कोहराम और चार दिनों में जड़ दी वर्ल्डवाइड डबल सेंचुरी – The Hill News

Bollywood: बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया कोहराम और चार दिनों में जड़ दी वर्ल्डवाइड डबल सेंचुरी

नई दिल्ली। सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी आंधी से सबको हैरान कर दिया है। 23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस वॉर ड्रामा फिल्म ने न केवल अपना पहला वीकेंड सफलतापूर्वक पार किया, बल्कि गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की छुट्टी का भी भरपूर लाभ उठाया। फिल्म की कमाई की रफ्तार इस कदर तेज है कि इसने महज चार दिनों के भीतर ही वैश्विक स्तर पर 200 करोड़ के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है। दर्शकों में फिल्म को लेकर जो जुनून है, वह आंकड़ों में साफ तौर पर झलक रहा है।

‘बॉर्डर 2’ के घरेलू बॉक्स ऑफिस सफर की शुरुआत धमाकेदार रही। फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग के साथ अपना खाता खोला। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखा गया और इसने 36.5 करोड़ रुपये बटोरे। तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 54.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि, फिल्म के लिए सबसे बड़ा दिन गणतंत्र दिवस रहा, जब देशभक्ति के जज्बे से भरे दर्शकों ने सिनेमाघरों में भारी भीड़ उमड़ाई। 26 जनवरी को फिल्म ने रिकॉर्ड 59 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह मात्र चार दिनों में ही ‘बॉर्डर 2’ का कुल घरेलू नेट कलेक्शन 180 करोड़ रुपये तक पहुँच गया है।

वैश्विक स्तर (वर्ल्डवाइड) पर भी यह फिल्म नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। फिल्म ने चार दिनों के भीतर दुनिया भर से कुल 239.4 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इसमें विदेशी बाजारों (ओवरसीज) से मिला 27 करोड़ रुपये का शानदार योगदान भी शामिल है। भारत में फिल्म का कुल ग्रॉस कलेक्शन 212.4 करोड़ रुपये रहा है। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि सनी देओल का जादू केवल भारत ही नहीं, बल्कि सात समंदर पार भी बरकरार है। फिल्म की इस अभूतपूर्व सफलता ने ‘बॉर्डर’ फ्रेंचाइजी की ताकत को एक बार फिर साबित कर दिया है।

फिल्म की कमाई का विवरण:

  • भारत नेट कलेक्शन: 180 करोड़ रुपये

  • भारत ग्रॉस कलेक्शन: 212.4 करोड़ रुपये

  • विदेशी (ओवरसीज) कलेक्शन: 27 करोड़ रुपये

  • कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 239.4 करोड़ रुपये

‘बॉर्डर 2’ की इस ऐतिहासिक सफलता से गदगद होकर फिल्म के निर्माताओं ने प्रशंसकों को एक और बड़ी खुशखबरी दे दी है। फिल्म की जबरदस्त कमाई और सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए मेकर्स ने ‘बॉर्डर 3’ के निर्माण पर अपनी सैद्धांतिक मुहर लगा दी है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है, लेकिन सूत्रों के अनुसार फिल्म के तीसरे भाग की स्क्रिप्ट पर काम शुरू करने की तैयारी पक्की हो चुकी है।

निर्देशक अनुराग सिन्हा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल की कड़क आवाज और वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ व अहान शेट्टी की दमदार अदाकारी ने जान फूंक दी है। फिल्म को निधि दत्ता, जेपी दत्ता, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। देशभक्ति और बलिदान की कहानी पर आधारित यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छू रही है। जानकारों का मानना है कि जिस रफ्तार से ‘बॉर्डर 2’ आगे बढ़ रही है, वह जल्द ही कई और बड़े रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर देगी। फिलहाल, सनी देओल के इस ‘बॉर्डर’ का जलवा हर तरफ छाया हुआ है।

 

Pls read:Bollywood: बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया कोहराम और पहले ही दिन धुरंधर का रिकॉर्ड तोड़कर रची नई इबारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *